*जीवन की सच्चाई*
सीधा सीधा कुछ नही होता है जीवन में
हकीकत में सीधा सीधा कुछ नही होता है।
मैं आपको एक एग्जाम्पल देता हूँ।
कल मैं बगीचे में गया, मैंने दूर से पेड़ पर फल देखा।
अब फल को देखा मेरी आँखों ने लेकिन लालच जागा मन में,
अब मन तो वहाँ जा नही सकता तो गए वहाँ मेरे पैर,
अब पैर फल को तोड़ नही सकते तो तोड़ा फल को हाथों ने,
अब हाथ फल को खा नही सकते तो खाया मेरे मुँह ने,
अब मुँह फल को रख नही सकता है तो रखा मेरे पेट ने,
अब ये सब होते हुए देखा माली ने और माली को आया गुस्सा।
उसने आकर डंडा मारा मेरी पीठ पर,
जबकि पीठ का इस कांड से कोई लेना देना नही है,
उसने डंडा मारा पीठ पर लेकिन आँसू आये आंखों से,
क्योंकि शुरुआत में आँखों ने ही देखा था फल को,
तो यहाँ सीधा सीधा कुछ नही है।
जाना सभी को अंत मे एक ही जगह है लेकिन अलग अलग घूम कर जाना है।
*बाली पहलवान*
Seema Priyadarshini sahay
09-Apr-2022 06:48 PM
वाह दार्शनिक पहलू👌👌
Reply
Gunjan Kamal
09-Apr-2022 02:45 PM
वाह बेहतरीन अभिव्यक्ति
Reply
Swati chourasia
09-Apr-2022 07:12 AM
Very nice 👍
Reply